सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी
नागपुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले का देश के 47 शहरों में उद्घाटन किया। इसी क्रम में नागपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।